वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गेट पर सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। सुबह से ही सैकड़ों छात्र कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे हैं। छात्रों ने फीस, परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे है। छात्रों का आरोप है कि एडमिशन के समय कॉलेज प्रशासन ने उन्हें ऑटोनॉमस बताकर प्रवेश दिलाया था, लेकिन अब परीक्षाएं एकेटीयू (AKTU) के अंतर्गत कराई जा रही हैं।छात्रों का कहना है कि ऑटोनॉमस कॉलेजों में परीक्षा केंद्र उसी कॉलेज में रहता है, जबकि यहां बाहरी सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें असुविधा हो रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने We Want Justice और KIT हाय हाय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।उनका कहना है कि फीस मनमाने ढंग से बढ़ाई गई है, प्रैक्टिकल और कोर्स अधूरे हैं और हर छोटी गलती पर फाइन लगाया जा रहा है। इधर, कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति को देखते हुए सोमवार को सभी कक्षाओं को रद्द कर परिसर में अवकाश घोषित कर दिया है।इसके बावजूद छात्र कॉलेज गेट पर डटे हुए हैं और प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं। छात्रों को कहना है कि कहीं भी आधिकारिक अवकाश नहीं है लेकिन कॉलेज प्रशासन मनमाना तरीके से हमारी आवाज दबाने के लिए कॉलेज को बंद कर दिया है छात्रों का विरोध प्रदर्शन की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। सभी कालेज प्रबंधन पर विधिक कार्रवाई और पुराने तरीके से परीक्षा की मांग पर अड़े हैं।
https://ift.tt/PFWHjMd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply