काशीपुर गांव के ग्रामीण आज जिलाधिकारी (डीएम) से मिले। उन्होंने गांव की खराब नालियों और जर्जर सड़कों की शिकायत की, साथ ही समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी और बदहाल रास्तों के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। सैदनगर ब्लॉक के काशीपुर गांव में नालियों और सड़कों की स्थिति खराब है। गांव के निवासी इन समस्याओं से इतने परेशान हैं कि उन्हें अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जाना पड़ा। ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव की नालियां कई जगह से टूटी हुई हैं और उनमें गंदा पानी जमा रहता है। पानी की उचित निकासी न होने के कारण सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। इससे विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने त्वचा संबंधी बीमारियों के फैलने की आशंका भी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वे अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। इस मामले में सैदनगर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने आश्वासन दिया है कि काशीपुर गांव का जल्द ही सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नालियों की सफाई, मरम्मत और सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/Da74kdG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply