गोरखपुर में राणी सती मंडल की ओर से कालीबाड़ी में राणी सती दादी का भव्य कीर्तन आयोजित किया गया। इस दौरान पूरा परिसर भजनों से वातावरण गूंज उठा। बड़ी संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर दादी जी के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत दादी के श्रृंगार से हुई। श्रद्धालुओं ने ज्योति प्रज्वलित कर मंगलकामना की। इसके बाद मधुर स्वर में कीर्तन के बोल वातावरण में फैलने लगे। श्रद्धालुओं ने ‘विघ्न हरण मंगल करण’, ‘पितरों की महिमा बड़ी निराली’, ‘दादी दादी बोल के देख कि काम तेरो बन जासी’ व ‘तेरा ही भरोसा है, तेरा ही सहारा है’ आदि भजनों पर भक्त भावविभोर होकर झूमते नजर आए। कालीबाड़ी के महंत रविन्द्र दास, पवन सिंघानिया, भरत जालान, नारायण खेमका, मनोज गोयल, अमित सिंघानिया, दीपक जालान, संदीप केडिया, संजय सिंघानिया, काजल जालान, आकांक्षा केडिया उपस्थित रहीं।
https://ift.tt/8LVdDOU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply