उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। भिवानी से प्रयागराज जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस 5.5 घंटे से अधिक देरी से चल रही है। वहीं, साबरमती एक्सप्रेस भी फर्रुखाबाद में 2 घंटे की देरी से पहुंची। कालिंद्री एक्सप्रेस, जो भिवानी से चलकर प्रयागराज जाती है, फर्रुखाबाद स्टेशन पर सुबह 6:00 बजे पहुंचने वाली थी। हालांकि, यह ट्रेन 11:39 बजे पहुंची, जिससे यह लगभग साढ़े पांच घंटे देरी से चल रही थी। साबरमती एक्सप्रेस, जो सप्ताह में दो दिन फर्रुखाबाद पहुंचती है, शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे पहुंचने वाली थी। यह ट्रेन 7:41 बजे फर्रुखाबाद पहुंची, यानी निर्धारित समय से 2 घंटे से अधिक की देरी से। कोहरे के कारण शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद आने वाली पैसेंजर ट्रेन भी 30 मिनट की देरी से पहुंची है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण प्रयागराज जाने वाले यात्री स्टेशनों पर परेशानी का सामना कर रहे हैं।
https://ift.tt/JfTZHlj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply