जालौन जनपद के कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कांग्रेस की पूर्व विधायक उमा कांति सरसेला के बेटे अजय सिंह तथा एक सभासद सहित कई लोगों ने शराब के नशे में दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राम चबूतरा की बताई जा रही है। यहां रहने वाली अनीता पत्नी संदीप कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती रात करीब साढ़े आठ बजे सलिल पुत्र गोविंद, सुनील पाटकर पुत्र कृष्ण बिहारी निवासी राम चबूतरा, अजय सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सरसेला (पूर्व विधायक उमाकांति का पुत्र) अपने करीब दस अज्ञात साथियों के साथ शराब के नशे में उनके घर में घुस आए। उस समय उनके पति संदीप कुमार बीमार थे और वर्तमान में दिव्यांग भी हैं। पीड़िता के अनुसार, जब उसके पति ने आरोपियों से घर में घुसने का कारण पूछा, तो सभी लोग आगबबूला हो गए और संदीप कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान सुनील और सलिल ने अपने साथियों के साथ महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। शोर-शराबा सुनकर जब मोहल्ले के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने और अधिक हिंसक रूप अख्तियार करते हुए बेरहमी से मारपीट की। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसका मंगलसूत्र भी लूट लिया गया। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। वायरल वीडियो समेत सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की मांग पर अड़ा हुआ है।
https://ift.tt/DwqA3C0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply