मेरठ के नेशनल हाईवे-58 पर सोमवार देर रात एक होटल में खाने के पैसे मांगने पर कुछ कार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने होटल मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसमें मालिक के दोनों हाथ टूट गए। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सुशांत सिटी, मेरठ निवासी शिवम उपाध्याय ने बताया कि उनकी होटल पर देर रात कार में कुछ युवक आए। युवकों ने पानी की बोतल मांगी, जिसके पैसे मांगने पर कर्मचारी अनुज के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। जब शिवम ने अपने कर्मचारी को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और सरिए से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में शिवम के दोनों हाथों की हड्डियां टूट गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। होटल के अन्य कर्मचारियों को भी चोटें लगी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। वहीं, थाना प्रभारी कंकरखेड़ा विनय कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज शोभापुरा प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/fnKkW8w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply