मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में कार सवार लोगों की पिटाई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। यह मामला पड़री थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक को असलहा तस्करी के मुख्य आरोपी का नाम लेकर धमकाया गया था। इसके बाद उसका अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पड़री थाने में मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद, 1 जनवरी को पड़री थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भरपुरा निवासी शांतनु सिंह (20) पुत्र अनुज उर्फ बिंदु, शिवांश विश्वकर्मा (19) पुत्र राजेश विश्वकर्मा और उमरिया थाना पड़री निवासी अमन अली (19) पुत्र कमरूद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को धमकी दी, उसका अपहरण किया और फिर मारपीट की। बाद में उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह, मुख्य आरक्षी सर्वेश यादव, आरक्षी श्यामदास अनुरागी और सुधीर कुमार शामिल थे। सीओ सदर अमर बहादुर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/RZleyvJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply