सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। देखिए घटना के बाद की 3 तस्वीरें… पढ़िए खबर को विस्तार से… मृतक की पहचान सौरभ (25) पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक दिनेश पनिका (22) पुत्र सुक्खन, देवरी गांव का निवासी बताया गया है। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे, तभी रेणुकूट की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही एक युवक की हुई मौत टक्कर इतनी भीषण थी कि सौरभ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल दिनेश को तत्काल सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर सीओ दुद्धी राजेश राय और म्योरपुर थाना प्रभारी राम दरस राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक डॉ. पीएन सिंह ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। घायल दिनेश का इलाज सीएचसी में जारी है। दुकान से लौटते समय हुआ हादसा मृतक सौरभ देवरी गांव में किराने की दुकान चलाता था। वह प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसने बाइक से आ रहे दिनेश से लिफ्ट लेकर बाइक के पीछे सीट पर बैठकर अपने घर जाने लगा। जैसे ही वे देवरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटनास्थल से कार चालक फरार हादसे के बाद कुछ देर के लिए लोगों ने मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई। कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/kyNgTVW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply