DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कार-बाइक की टक्कर में 6 साल की बच्ची की मौत:मडियाहूं में माता-पिता गंभीर घायल, चालक पर केस दर्ज

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बरसठी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बरसठी थाना क्षेत्र के सरसड़ा पेट्रोल पंप के पास हुई। मछलीशहर थाना क्षेत्र के नंदलाल का पुरवा निवासी पंकज जायसवाल (पुत्र द्वारिका प्रसाद जायसवाल) अपनी पत्नी आरती जायसवाल और 6 वर्षीय बेटी अन्या जायसवाल के साथ मोटरसाइकिल (UP 62 EF 0469) से सुरियावां स्थित अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान निगोह बाजार की तरफ से आ रही एक काली XUV कार (HR 51 AR 6858) के चालक ने तेज और लापरवाही से चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पंकज और आरती को गंभीर चोटें आईं और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल पंकज, आरती, अन्या और एक अन्य व्यक्ति राकेश सिंह को एम्बुलेंस से बरसठी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान अन्या जायसवाल की मौत हो गई। सुरियावां बाजार निवासी विकास जायसवाल (पुत्र संजय जायसवाल) की तहरीर पर बरसठी पुलिस ने XUV कार (HR 51 AR 6858) के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की धारा 281, 125(a), 125(b) और 106(1) के तहत सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल माता-पिता और अन्य घायलों को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।


https://ift.tt/isbd5Z3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *