रायबरेली–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-32) पर नए साल के दिन कानून और सड़क सुरक्षा को ठेंगा दिखाने का मामला सामने आया है। एक युवक का चलती कार की छत पर खड़े होकर शराब की बोतल हाथ में लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो 1 जनवरी का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार की छत पर खड़ा होकर फिल्मी गानों पर झूमता नजर आ रहा है। उसके हाथ में शराब की बोतल है और वह खुलेआम नशे का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो के आखिर में युवक नशे की हालत में शराब की बोतल सड़क पर फेंक देता है, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा साफ नजर आता है। यातायात नियमों का खुला उल्लंघन यह स्टंट न सिर्फ युवक की जान के लिए खतरनाक था, बल्कि हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों और राहगीरों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा कर सकता था। राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी व्यस्त सड़क पर इस तरह की हरकत को यातायात नियमों और सार्वजनिक सुरक्षा का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। पुलिस ने लिया संज्ञान मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिल चुकी है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा मोटर वाहन अधिनियम और सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने से जुड़े कानूनों का उल्लंघन किया गया है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार नंबर और युवक की पहचान करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें। नए साल के जश्न में लापरवाही न केवल आपकी जान ले सकती है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकती है।
https://ift.tt/V9qmhn5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply