फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र में बरेली-इटावा हाइवे पर सड़क हादसा हो गया। गंगा फिलिंग स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने सामने से आ रहे टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो चालक आशीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आशीष सिंह मोहम्मदाबाद के खिरिया मुकुंद के निवासी थे और पेशे से टेम्पो चालक थे। वह शादीशुदा थे और उनका एक दो साल का बच्चा भी है। इस घटना से उनके परिवार में गहरा दुख है। आशीष के भाई अरुण राठौर ने बताया कि आशीष भोलेपुर में सवारी छोड़कर मोहम्दाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उनके टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आशीष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल पर कार का टूटा हुआ हिस्सा मिला है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/teIJSoa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply