DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कार की टक्कर के बाद हवा में उड़े बाइक-सवार, VIDEO:बिजनौर में शादी से लौट रहे क्लर्क की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल

बिजनौर में सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने शादी से लौट रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार तीन युवक 10 फीट तक ऊपर हवा में उछल गए। घटना CCTV में कैद हो गई। हादसे में सरकारी क्लर्क की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। जिनका मुरादाबाद में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान गांव हीमपुर दीपा स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के क्लर्क अखिलेश के रूप में हुई है। मामला रविवार रात चांदपुर स्थित बाईपास रोड का है। वीडियो आज सुबह सामने आया है। पहले देखें, हादसे की 3 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला मैनपुरी के अखिलेश बिजनौर के दयानंद इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। चांदपुर के स्याऊ क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। शनिवार रात को क्लर्क अखिलेश पड़ोसी पिता-पुत्र के साथ इस्माइलपुर में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां से घर लौटते समय बाईपास रोड पर कफील नर्सिंग होम के नजदीक पहुंचे थे। इसी दौरान बिजनौर की तरफ से तेज रफ्तार में एक कार आ रही थी। जिसके बाद तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों कई फीट ऊपर हवा में उछल गए। इस दौरान एक सरकारी क्लर्क की मौत हो गई। जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना CCTV में कैद हो गई। यह 29 नवंबर की रात 10:19 बजे का है। पिता-पुत्र गंभीर, मुरादाबाद में इलाज जारी हादसे में घायल दो अन्य व्यक्तियों की पहचान अभिषेक और उसके पुत्र यूवी, निवासी श्रीराम कॉलोनी, चांदपुर, के रूप में हुई। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। कार छोड़कर फरार हुआ चालक टक्कर के बाद कार चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। कार के सामने के शीशे पर जिला उपाध्यक्ष भारतीय गोरक्षा वाहिनी बिजनौर अ०प्र० लिखा है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। कार के शीशे पर “जिला उपाध्यक्ष, भारतीय गोरक्षा वाहिनी, बिजनौर (अ.प्र.)” लिखा मिला, जिससे कार की पहचान को लेकर चर्चा तेज है। सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने बताया कि कार और बाइक के एक्सीडेंट में एक क्लर्क की मौत हो गई थी जबकि दो घायल है जिनका इलाज निजी अस्पताल मुरादाबाद में चल रहा है।कार चालक मौके से फरार है,कार को कब्जे में लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ………………… ये खबर भी पढ़ें… संभल में सोते-सोते टीचर BLO की मौत:देवरिया में SDM रोईं, लेखपाल फफककर बोला- ऐसी नौकरी पर दुख होता है संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई। सोमवार तड़के 4 बजे टीचर अरविंद की पत्नी प्रतिभा उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी अरविंद नहीं उठे तो अनहोनी की आशंका हुई। परिवार वाले उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इससे पहले 3 BLO ने सुसाइड किया, 3 की हार्ट अटैक से और एक की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई थी। पढ़ें पूरी खबरें…


https://ift.tt/MUmFd6r

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *