मऊ में कोतवाली पुलिस और यातायात विभाग ने कार की छत पर स्टंट कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई भीटी चौराहे के पास की गई, जहां युवक शराब के नशे में स्टंट कर रहे थे और राहगीरों पर फब्तियां कस रहे थे। कोतवाल अनिल कुमार सिंह और निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पाण्डेय ने भीटी चौराहे पर एक किया कंपनी की बिना नंबर प्लेट वाली कार को रोका। कार की छत पर एक व्यक्ति बैठकर स्टंट कर रहा था और सीटी बजाते हुए महिलाओं व स्कूली बच्चों पर फब्तियां कस रहा था। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मोहम्मद आदाब (35 वर्ष, निवासी फरियां, थाना निजामाबाद, आजमगढ़) बताया। छत पर स्टंट कर रहे व्यक्ति की पहचान महेंद्र कुमार भारती (48 वर्ष, निवासी हनुमान नगर भीटी, थाना कोतवाली नगर, मऊ) के रूप में हुई। गाड़ी पर आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। चेसिस नंबर MZBFB12LRN476325 से ई-चालान ऐप पर जांच करने पर वाहन संख्या UP54BB7737 पंजीकृत पाई गई। चालक मोहम्मद आदाब को ब्रेथलाइजर से चेक किया गया, जिसमें वह 183 MG नशे में पाया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर मऊ जिले में मिशन शक्ति 5.0 के तहत उपद्रवियों, अराजक तत्वों और मनचलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/3w6Sdsg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply