भास्कर न्यूज | बलरामपुर बलरामपुर परिक्षेत्र की टीम ने अवैध रूप से लकड़ी परिवहन के मामले का खुलासा किया है। सर्कल ब्रदर बीट जरहाडीह क्षेत्र में महिंद्रा ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1373 में सेमल मटका के 13 अवैध रूप से लोड कर परिवहन किया जा रहा था। मौके से एक संयुक्त लोडर मशीन भी जब्त की। यह कार्रवाई वनमंडल अधिकारी आलोक बाजपेई के निर्देशन और उपवन मंडल अधिकारी अनिल पैकरा के मार्गदर्शन में की गई है। वन विभाग की टीम ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 52 और छत्तीसगढ़ वनोपज नियम 2001 के नियम 22 के तहत मामला दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अनिल यादव पिता शनेश्वर यादव निवासी ग्राम बलरामपुर व अफसर अली पिता शौकत अली निवासी उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार िकया गया। अधिकारियों के अनुसार घटना में कुछ अन्य संदिग्धों की संलिप्तता भी पाई गई है, जिनकी तलाश जारी है। कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी निखिल सक्सेना, वनपाल अनिल कुजूर, वनरक्षक देवीलाल, राजेश राम, प्रवीण बांकड़े, अजीत कुजूर, शिव शंकर सिंह और सुरेंद्र सिंह सहित पूरी टीम मौजूद रही। विभाग ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।
https://ift.tt/ybaXH26
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply