बदायूं में बर्तन कारोबारी की पत्नी की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। 46 लाख रुपए से ज्यादा की लूट करके भाग गए। इसमें 20 लाख रुपए नकद और 20 तोला सोने (26 लाख) के जेवर शामिल थे। वारदात के वक्त महिला घर पर अकेली थी। बर्तन व्यापारी बेटी के घर पर थे। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात मेन गेट से बदमाश भीतर दाखिल हुए। आवाज सुनकर महिला जागी तो बदमाशों ने पॉलिथीन से उनका मुंह दबा दिया, फिर मुंह पर टेप लगाया और रस्सी से गला घोंट दिया। वारदात का पता उस वक्त चला, जब महिला सुबह घर से बाहर नहीं निकली। पड़ोसियों ने घर पहुंचकर देखा तो शव बेड पर पड़ा था। आधा शरीर बेड पर और आधा नीचे लटक रहा था। मामला दातागंज कोतवाली के पापड़ गांव का है। शाम को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है। महिला की बेटी ने चचेरे भाईयों समेत तीन लोगों पर हत्या कर लूटपाट का आरोप लगाया है। वारदात से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए- जानिए पूरा मामला महिला की चार बेटियां, सभी की शादी हो चुकी
मुन्नी देवी की चार बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी नीरू की नोएडा, दूसरी बेटी रुचि की दातागंज कस्बा, तीसरी बेटी आरती की दिल्ली और सबसे छोटी राधा की शादी शाहजहांपुर के तिलहर में हुई है। बेटी ने चचेरे भाइयों समेत तीन पर मुकदमा कराया मृतक की छोटी बेटी राधा गुप्ता ने गांव के पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता समेत अपने चचेरे भाई शिवम व हिमांशु पर FIR कराई है। आरोप है कि हत्यारोपी मां की संपत्ति हथियाना चाहते थे। कई बार पहले भी माता-पिता को धमकाया था। बीती रात मौका पाकर हत्या कर दी। घर में रखा 10 लाख कैश समेत मेरी बहन नीरू और आरती के जेवरात लूटकर ले गए। उन्हें डर था कि मां हम लोगों को प्रॉपर्टी न दे दें। पोस्टमॉर्टम हाउस पर भी परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि डेढ़ महीना पहले भी आरोपियों ने मुन्नी देवी के पति राम अवतार से बदसलूकी की थी। तब पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला के नाती हर्षित ने बताया- मैं पीएमओ में कंसल्टेंट हूं और इसकी शिकायत पीएमओ में करूंगा।
SSP डॉ. ब्रजेश सिंह फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और जल्द आरोरियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया- बेटी की तहरीर पर दो भतीजों और पूर्व प्रधान पर FIR दर्ज हो गई है। दो संदिग्धों को कस्टडी में लिया गया है। दोनों घर के पास ही रहने वाले हैं। पूछताछ की जा रही है। —————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- मोबाइल चलाते-चलाते औंधे मुंह गिरा छात्र, मौत:कानपुर में खाना खाकर रील देख रहा था; छोटे भाइयों के साथ रहता था कानपुर में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की रील देखते-देखते मौत हो गई। वह बेड पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी अचानक जमीन पर गिरा, पल भर में मौत हो गई। उसके छोटे भाइयों ने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। उसे कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/ePhNZIg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply