उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में एशिया चैंपियन स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद का जोरदार स्वागत किया गया। खुशबू के घर करेलाबाग में व्यापारियों ने शाल एवं बुके के साथ सम्मान पत्र दिया। कारोबारियों ने विजेता खुशबू को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत समारोह में विजय गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज की बेटी खुशबू निषाद नन्दा ने लेबनान की धरती पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। स्वर्ण पदक प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया है। यह प्रयागराज के लिए गर्व की बात है। महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि हम सभी व्यापारी इस बेटी के साहस पर उसे शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विश्वास करते हैं कि यह बेटी सदैव प्रगति पर बढ़ती रहे। बृजेश निषाद, मनीष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जीतू सोनकर, अभिलाष केसरवानी, दीपक जायसवाल, राहुल अग्रवाल, इमरान अली ने स्वागत सत्कार किया।
https://ift.tt/AL0ibWV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply