DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कारागार राज्यमंत्री के घर के पीछे मिले तेंदुए के पदचिह्न:सीतापुर में वन विभाग ने की टीम दौड़ी, ट्रैप कैमरे लगाकर तलाश जारी

सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के पंचमपुरवा में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के घर के पीछे जंगली जानवर के पगचिह्न मिलने की सूचना वन विभाग तक पहुंची। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में टीम ने पगचिह्न का मुआयना कर तेंदुआ होने की आशंका जताई है। शहर सीमा में तेंदुए की संभावित मौजूदगी की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने पगचिह्न की दिशा का अध्ययन कर आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि कैमरों में कैद हो सके। टीम ने बताया कि पगचिह्न की बनावट और गहराई तेंदुए से मेल खाती है, इसलिए सावधानी बरतते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए जंगल की ओर एक पिंजड़ा भी लगाया गया है। टीम कर रही कांबिंग स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग की टीम लगातार गांव और आसपास के खेतों में कॉम्बिंग कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक तेंदुए का प्रत्यक्ष रूप से सामना नहीं हुआ है, लेकिन पगचिह्नों के आधार पर संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले खेतों में न जाएं और किसी भी संदिग्ध हरकत की जानकारी तत्काल विभाग को दें। कारागार राज्य मंत्री के घर के पास पगचिह्न मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। पुलिस ने भी एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी है। विभागीय अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और कहा है कि जल्द ही पिंजरा लगाकर कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/vbF0G5Q

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *