मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया गया। जिला कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। मंत्री दारा सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि जिला बनने के बाद भी कलेक्ट्रेट बार में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं थी। उन्होंने कहा कि देश में होने वाले नए परिवर्तनों और नई किताबों के संकलन के लिए एक लाइब्रेरी की आवश्यकता थी। अधिवक्ताओं की मांग पर मंत्री ने 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से एक भव्य लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें टाइल्स लगाने सहित अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है और न्यायपालिका न्याय के साथ है। वकीलों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। घोसी में होने वाले उपचुनाव से जुड़े सवाल पर मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष को इस पर निर्णय लेना है, जिसके बाद मामला चुनाव आयोग के पास जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव आयोग के निर्णय का पालन करेगी।
https://ift.tt/deso5CP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply