मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के पैतृक गांव भावनपुर में नेताओं और शुभचिंतकों का आना-जाना जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान आज गांव पहुंचे। उन्होंने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। मंत्री दारा सिंह चौहान ने सुधाकर सिंह को एक जुझारू छात्र नेता बताया, जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और कई बार विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह एक जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे। मंत्री ने उनके असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा नेता उज्जवल मिश्रा भी भावनपुर पहुंचे। उन्होंने भी दिवंगत सुधाकर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में मंत्री दारा सिंह चौहान और भाजपा नेता संतोष सिंह सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।
https://ift.tt/TYsDmzB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply