कंपिल थाना क्षेत्र के कटिया गांव में ईंट उतरवाते समय एक युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से सोमवार शाम करीब 6 बजे के आस-पास मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहआलम खान के 18 वर्षीय पुत्र शहजान खां के रूप में हुई है। यह घटना उसके घर पर हुई। अस्पताल में मौजूद मृतक के ममेरे भाई दानिश ने बताया कि शहजान के घर पर चिनाई का काम चल रहा था। आज ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंटें लाई गई थीं। ईंटें उतारते समय ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को पीछे कर रहा था और शहजान खान दीवार के किनारे खड़ा था। तभी वह ट्रॉली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शहजान को तत्काल परिजन निजी वाहन से कायमगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमरेश ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार, शहजान अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। कंपिल थानाध्यक्ष नितिन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की गई है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/smJteVN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply