आजमगढ़ के कमिश्नर विवेक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिछले महीने जनपद बलिया में आयोजित ऐतिहासिक ददरी मेला और मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया गया। इसके साथ ही एससी/एसटी, पास्को एक्ट में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विगत महीने समस्त त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न केसों मे की गई अपील की प्रभावी मॉनिटरिंग करें, जिससे कि कोई अपराधी छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सम्मन का तामिला करायें तथा केसों का निस्तारण कराये। कमिश्नर ने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि आगामी क्रिसमस और नए साल पर धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों तथा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। सड़क सुरक्षा की हुई बैठक मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में आयुक्त द्वारा एनएचएआई को हाईवे पर सभी अवैध कटों को बन्द कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही प्रभावी पेट्रोलिंग करने एवं एम्बुलेंस व क्रेन की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने माह जनवरी, 2026 में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा माह में सभी स्टेक होल्डर विभागों द्वारा पूर्ण मनोयोग से मनाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए, तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया जाए, जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। ओवर स्पीडिंग एवं ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करते हुए चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ठण्ड के मौसम में कोहरे को देखते हुए वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाया जाए। उन्होने कहा कि विशेष रूप से स्कूली वाहनों की चेकिंग करायें और मानक के अनुरूप न पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस समीक्षा बैठक में आजमगढ़ मऊ और बलिया के अधिकारी शामिल रहे।
https://ift.tt/bZD75zN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply