DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर DM के सामने खुद को आग लगाने लगा युवक:पेट्रोल डालकर बोला-पड़ोसी ने नाली बंद की, मेरा घर गिर जाएगा; थाने से पुलिस ने भगाया

कानपुर के नरवल तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर DM जितेंद्र प्रताप सिंह सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। चिल्लाने लगा- सर, हमारी कोई नहीं सुन रहा है। आज जान दे देंगे। SO साहब हमारी सुन नहीं रहे हैं। मां के साथ मैं न्याय के लिए भटक रहा हूं। आनन-फानन वहां मौजूद पुलिस वालों ने घेरा बनाकर युवक को पकड़ लिया। पुलिस साइड में ले गई। उसके कपड़े चेंज करवाई। आत्मदाह की कोशिश करने वाले बउवन ने कहा- हमने फिल्मों में देखा था कि प्रशासन ऐसे नहीं सुनता है। इसलिए पेट्रोल डाल लिया। अब हमें DM ने आश्वासन दिया है कि चलो अभी निर्णय करते हैं। 2 तस्वीरें देखिए- नाली बंद होने से मेरा घर गिर सकता है
पीड़ित बउवन सिंह ने कहा- मैं नरवल थाने के करबिगवां साढ़ गांव का रहने वाला हूं। परिवार के ही सत्येंद्र, अभय सिंह और अखिलेश सिंह ने मेरे घर की नाली तोड़कर बंद कर दी है। इसके कारण मेरे कच्चे मकान में नाली का पानी भर रहा है, इससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है। मां बोलीं- महिलाओं ने सीने पर चढ़कर मुझे मारा-पीटा
बउवन ने कहा- पड़ोसी धमकाते हैं। कहते हैं कि मेरा बेटा फौज में है, कहीं भी शिकायत कर लो, कुछ नहीं होगा। मां के साथ थाने, SDM से लेकर लखनऊ तक न्याय के लिए गया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही। बउवन की मां रानी ने कहा- पड़ोसी महिलाओं ने सीने पर चढ़कर मुझे मारा-पीटा। पुलिस वालों के पास गई तो उन्होंने भगा दिया। विपक्षियों से पुलिस वाले पैसा लिए हैं। मां रानी सिंह ने कहा- जब भी मैं नाली को ठीक करती हूं। इस मामले को लेकर हम लोगों ने नरवल तहसील और नरवल थाने में कई बार शिकायत की थी। शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं होने से परिवार परेशान है। ———————– ये खबर भी पढ़िए- कानपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट में घुसीं मधुमक्खियां: यात्रियों में दहशत, सवा घंटे लेट हुई फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया। कोई भी यात्री विमान तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और यात्रियों को रोक दिया गया। कई विदेशी यात्री भी थे और करीब सवा घंटे तक यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बना रहा। इस बीच करीब सवा घंटे कानपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट लेट हो गई। इससे पहले फ्लाइट के भीतर चूहा आने से कानपुर में फ्लाइट लेट हुई थी। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/v4WyCbK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *