कानपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट की। अपनी इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कानपुर से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट शुरू करने की मांग की। इसके पीछे उन्होंने उड्डयन मंत्री को बताया कि कानपुर एक औद्योगिक क्षेत्र है और हर दिन यहां से व्यापारियों का आना जाना होता है। अगर यहां से एक उड़ान और बढ़ जाएगी तो व्यापारिक गतिविधियों को और ज्यादा रफ्तार मिल सकेगी। जिससे कि देश के आर्थिक विकास को और ज्यादा मजबूती प्रदान की जा सकती है। बड़े शहरों के लिए हो नियमित उड़ानें सांसद रमेश अवस्थी ने अपनी बैठक के दौरान दिल्ली की फ्लाइट बढ़ाने के साथ ही अहमदाबाद, कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए नियमित उड़ानें करने का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री को दिया है। जिससे कि व्यापारिक गतिविधियों को रफ्तार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी बड़े महानगरों के लिए नियमित और सीधी उड़ानें कानपुर से नहीं हैं। बड़े महानगरों की सीधी और नियमित उड़ाने होने से निश्चित तौर पर औद्योगिक व आर्थिक विकास को बल मिलेगा। जिसके बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सकारात्मक रुख के साथ उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस प्रस्ताव को पूरा किया जाएगा। जिससे जिले से उड़ाने बढ़ने की उम्मीदें बढ़ी हैं।
https://ift.tt/NiywDQW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply