कानपुर-सागर हाईवे पर शनिवार देर रात शम्भूहा पुल पर एक डंपर खराब होने से यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को किनारे करवाया है, इसके बाद हाइवे पर यातायात बहाल कराया है। हाईवे पर लगभग 13 घंटे से तक जाम नहीं हट पाया है। पुलिस ने डायवर्जन करके यातायात बहाल कराने का प्रयास कर रही है। बिधनू थाना क्षेत्र के शम्भूहा पुल पर शनिवार रात एक डंपर अचानक खराब हो गया। पुल पर बीचों बीच डंपर खराब होने से जाम के हालात बन गए। सहालग तेज होने के कारण रात से जाम लग गया। धीरे धीरे जाम नौबस्ता से लेकर हमीरपुर तक पहुंच गया। सुबह घाटमपुर एसीपी ने हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कराया, इसके बाद पुलिस हाईवे पर यातायात बहाल कराने का प्रयास कर रही है। इस दौरान लगभग 60 किलो मीटर लंबी लग गई। एसीपी बोले- जल्दबाजी और चालकों के सोने से लगा जाम
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि शम्भूहा पुल पर बीचों बीच डंपर खराब होने से धीरे धीरे जाम बढ़ता गया और वाहनों की लाइन 60 किलोमीटर लंबी लग गई। पुलिस ने क्रेन बुलाकर डंपर को किनारे कराया गया। इसके बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहन स्वचर रूप से निकलने लगे। लगभग साढ़े तेरह घंटे बाद कानपुर सागर हाईवे पर यातायात बहाल हुआ है। हाईवे पर जाम लगने के चार प्रमुख कारण 1- कानपुर सागर हाईवे पर कस्बे में दोनों ओर नालों का बना होना, इसके चलते अगर कोई वाहन खराब हो जाता है, तो उसे किनारे भी नहीं किया जा सकता। और जाम के हालात बन जाते है। 2- जल्दबाजी के चक्कर में खाली डंपर चालक विपरीत दिशा में खड़े हो जाते है, इससे हाईवे पर जाम के हालात बन जाते है। 3- सड़क हादसा होने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन ओवरलोड होने की वजह से हाईवे से किनारे नहीं हो पाते, और हाईवे पर जाम बढ़ता चला जाता है। 4- हाईवे किनारे बने गेस्ट हाउस में पार्किंग की सुविधा का न होना, जाम लगाने का कारण बना हुआ है। देखिए तस्वीरें…
https://ift.tt/0t1QN3B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply