कानपुर-सागर हाईवे पर चचेरे भाई की तेहरवीं में शामिल होने जा रहे ऑटो सवार युवक को तेज रफ्तार डंपर 30 मीटर घसीटता ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ओवरलोड ऑटो में ड्राइवर के बगल में बैठा हुआ था, उसका आधा हिस्सा ऑटो से बाहर था, जिस कारण हादसा हुआ। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रनियां स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री से लौट रहा था घाटमपुर भदरस निवासी शिवदयाल (45) रनियां स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में पत्नी मनोरमा व दो बच्चे विवेक और सौम्या हैं। भाई रामदयाल और शिवशंकर ने बताया कि कुछ समय पहले चचेरे भाई शिवनंदन की ठंड की चपेट में आने से मौत हो गई थी। शनिवार यानी आज शिवनंदन की तेरहवीं थी, जिसमें शामिल होने के लिए शिवदयाल शुक्रवार शाम को ड्यूटी के बाद से उनके घर ऑटो से जा रहा था। परिजनों ने बताया कि ओवरलोड ऑटो में शिवदयाल ड्राइवर के बगल में बैठा हुआ था, जिससे उसका आधा शरीर ऑटो से बाहर था। कानपुर-सागर हाईवे स्थित हड़हा गांव के पास ऑटो पहुंचा ही था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर में शिवदयाल का हाथ फंस गया और वो करीब 30 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। इस दौरान ऑटो सवार मौके से भाग निकला। हादसे में शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
https://ift.tt/BrCtWSa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply