कानपुर के घाटमपुर में शनिवार को सागर हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ। स्योदी गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक केबिन में फंस गया। गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी संदीप सिंह अपने ट्रक से कानपुर की ओर जा रहे थे। घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योदी गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह अंदर फंस गए। ट्रक में मौजूद कंडक्टर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा और उसने मोटर मालिक व पुलिस को घटना की सूचना दी। दुर्घटना में संदीप का पैर दो जगह से टूट गया। हादसे के बाद वह लगभग 40 मिनट तक केबिन में फंसे रहे। सूचना मिलने पर एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची। कटर और अन्य उपकरणों की सहायता से करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद 108 और एनएचआई की एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का कहना था कि यदि एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो चालक को जल्द इलाज मिल सकता था और उसकी हालत इतनी गंभीर नहीं होती।
https://ift.tt/KqB91Md
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply