कानपुर में महापौर और पार्षदों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पूरे विवाद में सस्पेंड किए गए पार्षद पवन गुप्ता और महापौर के बेटे अमित पांडेय उर्फ बंटी के बीच बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। वहीं, दूसरी तरफ दूसरा ऑडियो भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और पार्षद पवन गुप्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो है। दोनों ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पहला ऑडियो- बंटी और पार्षद पवन गुप्ता के बीच बातचीत का
26 दिसंबर से शुरू सियासी घमासान के बीच गुरुवार को नया घटनाक्रम हुआ। आरोप-प्रत्यारोप के बीच वीडियो और ऑडियो को वायरल करके ‘पोल खोल’ वार भी शुरू हो गया। सदन में भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी किया। जिसमें पार्षद पवन गुप्ता और महापौर के बेटे के बीच बातचीत बताई जा रही है। इसमें पार्षद द्वारा अपनी बहन की शादी में बंटी से आने का आग्रह किया जा रहा है। माफी भी मांगी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ से पवन ने जब यह कहा कि आप ही का लगाया हुआ पौधा हूं। इसके जवाब में अमित पांडेय बंटी ने कहा कि ‘जानते नहीं, जब पौधा जंगली हो जाता है तो उसे उखाड़कर फेंक दिया जाता है’। पवन का कहना है कि यह ऑडियो तब का है जब उनकी बहन की शादी के लिए निमंत्रण दिया था। BJP पार्षद दल के नेता बोले- सदन में तुम्हारा रोल खराब नहीं था
दूसरा ऑडियो भाजपा पार्षद दल के नेता नीवन पंडित और पार्षद पवन गुप्ता के बीच का है। इसमें सदन से निष्कासन के बाद छिड़े विवाद पर चर्चा हो रही है। नवीन पंडित पार्षद पवन गुप्ता से कह रहे हैं- ‘सदन में तुम्हारा रोल खराब नहीं था, तुम्हारा जवाब बनवा लेंगे, निष्कासन वापस करा देंगे। पवन गुप्ता कह रहे हैं कि आप भी मानते हैं न कि मेरा रोल गलत नहीं था। आप पुराने नेता हो, बंटी की कठपुतली न बनो’। कानपुर में दो धड़े में बटी बीजेपी, घिर गईं महापौर
कानपुर में मंगल भवन को लेकर शुरू हुए महापौर पर आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलभवन का विवाद तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने तक पहुंच गया और उन्होंने उद्घाटन तक करने से इनकर कर दिया। इसके बाद अब नगर निगम सदन में हंगामा करने पर दो पार्षदों को सस्पेंड करना महापौर को भारी पड़ गया है। महापौर के खिलाफ दो बढ़कर छह पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। मौजूदा समय में महापौर प्रमिला पांडेय और दो सांसदों के बीच तलवारें खिंचीं, अब बंटी पर मामला गरम है। प्रदेश मुख्यालय ने तलब की पूरे मामले की रिपोर्ट
नगर निगम सदन से दो पार्षदों के निलंबन के बाद महापौर के बेटे के खिलाफ छह पार्षदों ने मोर्चा खोला हुआ है। इस मामले में वह अभी भी अडिग हैं। इस मुद्दे पर अन्य पार्षदों और पार्टी के पदाधिकारियों के बीच भी खेमेबंदी ने शहर में सियासी घमासान शुरू कर दिया है। रोजाना की गतिविधियों ने नगर निगम का भी तापमान बढ़ा दिया है। एक धड़ा बंटी पर गरम है तो दूसरा धड़ा नरम। दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ने भी इस मामले का संज्ञान ले लिया है और इस पर संगठन से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
https://ift.tt/4dCmypg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply