DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में CMO पर एसीएमओ ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप:बोले… इन लीगल अपेक्षाओं को पूरा नहीं करने पर मुझे चार्ज से हटाया, अनुभवहीन को दिया चार्ज

कानपुर सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। अब सीएमओ के खिलाफ उनके ही एसीएमओ ने शासन में शिकायत की है। एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह का आरोप है कि सीएमओ ने इनलीगल अपेक्षाओं को पूरा नहीं करने पर पद से हटाया। इतना ही नहीं अनुभवहीन और नियमों को ताक पर रखकर जूनियर को उनकी जगह पर चार्ज दिया गया है। ये चिट्‌ठी वायरल होने के बाद से एक बार फिर से सीएमओ घिर गए हैं। अब आपको शिकायती पत्र पढ़वाते हैं… अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. यूबी सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि मैं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (लेवल-4) शासन की ओर से कानपुर नगर में तैनात हूं। वर्तमान में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनयूएचएम/ यूआईपी) के साथ साथ अन्य विभागीय जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा था। लेकिन आपकी व्यक्तिगत इन-लीगल अपेक्षाओं को पूर्ण न करने पर आपके द्वारा एनयूएचएम का चार्ज मेरे से हटा कर डाॅ. कैलाश चन्द्र चिकित्सा अधिकारी लेवल-3 अनुभवहीन और अपने नजदीकी को सौंप दिया। जिन्हें आपके द्वारा बिना शासन की अनुमति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर कानपुर नगर को रिक्त कर जिला मुख्यालय पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैनात किया गया हैं। यही नहीं अन्य कई और प्रकरण भी हैं जहाँ आपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को रिक्त कर बिना शासन की अनुमति के चिकित्सकों को मुख्यालय पर अपनी व्यक्तिगत अपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु तैनात किया गया है। इतना ही नहीं इससे पहले भी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासन के हस्तक्षेप के बाद मुख्यलय पर पदस्त करने का प्रकरण अधिक पुराना नहीं हैं। वरिष्ठ लेखा अधिकारी शासन से तैनाती एवं निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी लखनऊ के आदेशों के उपरान्त भी कार्य न लेना आपकी व्यक्तिगत अपेक्षाओं की प्राप्ति का ही एक हिस्सा है। यह भी संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा बिना शासन के आदेश के चिकित्सा अधिकारी लेवल-4 को एसीएमओ पद धारण कराया गया है एवं महत्वपूर्ण पटलों की जिम्मेदारी सौंपी है। महोदय हो सकता है कि यह सब आपकी व्यक्तिगत इन-लीगल अपेक्षाओं को पूरा करें, लेकिन मैं तो नहीं कर सकता हूं। यह भी लिखा कि आप न्यायालय के आदेश पर कानपुर के सीएमओ हैं, लेकिन यह मनमानी करने की कोई छूट नहीं देता है। पत्र में लिखा आपके साथ कार्य करना संभव नहीं कानपुर में लगभग 60 प्रतिशत आवादी शहरी क्षेत्र हैं जहां राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यकम का संचालन शहरी क्षेत्र का नोडल ही करा सकता है। लेकिन जब आपने आपनी व्यक्तिगत अपेक्षाओं को राष्ट्रीय कार्यक्रमों से सर्वोपरि रखा हुआ है। ऐसे में मुझसे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यूआईपी का भी चार्ज हटाने अथवा मुझे लम्बे अवकाश पर भेजने का कष्ट करें। आगे आपके साथ कार्य करना सम्भव नहीं हैं। सीएमओ बोले मेरे खिलाफ साजिश हो रही इस मामले को लेकर सीएमओ हरिदत्त नेमी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं दो दिन के लिए हाईकोर्ट आया हूं। मुझे इस तरह के पत्र की कोई जानकारी नहीं है। मुझे कोई ऑफिशियल लेटर भी प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में कानपुर आने और पत्र को पढ़ने के बाद अपना जवाब दूंगा। मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। यूबी सिंह बोले…हां मैंने पत्र लिखा इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा शुरू हुई तो डॉ. यूबी सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया। यूबी सिंह ने कहा कि हां मैंने ये पत्र लिखकर शिकायत की है। लेकिन मैं ऑन कैमरा इस संबंध में कुछ भी नहीं बोलना चाहता हूं।


https://ift.tt/QO4klvo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *