कानपुर के पनकी इलाके में एक एटीएम में छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। मुंबई स्थित बैंक के कंट्रोल रूम में अलार्म बजने के बाद पनकी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। यह घटना पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई। मुंबई के कंट्रोल रूम में बजा था अलार्म
पनकी रतनपुर निवासी डॉ. कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी बिल्डिंग में स्थित एसबीआई के एटीएम में दो व्यक्ति घुस गए। वे एटीएम से पैसे निकलने वाली जगह पर एक प्लेट लगाकर उसे फेविकोल से चिपका रहे थे। उनका उद्देश्य था कि ग्राहक द्वारा निकाले गए पैसे प्लेट में ही फंस जाएं। इसी गतिविधि के दौरान मुंबई स्थित बैंक के कंट्रोल रूम में अलार्म बज गया। अलार्म बजने की सूचना मिलते ही पनकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से छेड़छाड़ में इस्तेमाल की गई प्लेट और फेविकोल भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने जानकारी दी कि बैंक कंपनी के लीगल एडवाइजर अमित तलवार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच-पड़ताल जारी है।
https://ift.tt/yRXWgtD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply