कानपुर में 8वीं के छात्र ने 9वीं मंजिल से कूदकर मंगलवार शाम सुसाइड कर लिया। मां ने आरोप लगाया कि बच्चे को मेरे पति टॉर्चर करते थे। मुझसे मिलने नहीं देते थे। जब बेटा मुझसे मिलने को कहता तो उसे कमरे में बंद करके पीटते थे। इसी से आहत होकर मेरे बेटे प्रखर ने जान दी है। वह इतना कमजोर नहीं था जो डिप्रेशन में चला जाए और ऐसा कदम उठा ले। बच्चे के मां-पिता के बीच कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है। मां 4 साल से कल्याणपुर स्थित अपने मायके में बच्ची के साथ रहती है। बेटा प्रखर पिता और बाबा-दादी के साथ नवाबगंज थाना के NRI सिटी के टावर नंबर तीन में रहता था। पुलिस पूछताछ में बच्चे के पिता एडवोकेट सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि ट्यूशन टीचर के डांटने पर बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला घर वालों का दावा है कि मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे ट्यूशन टीचर घर पहुंचीं। इस दौरान होमवर्क पूरा नहीं होने पर ट्यूशन टीचर ने दादी से शिकायत की। ट्यूशन टीचर ने बोला कि प्रखर मुझे 3.30 बजे पढ़ाने के लिए बुला रहा था। मैं 5.30 बजे पहुंची, लेकिन अब तक इसने होमवर्क पूरा नहीं किया। इस पर दादी सुमनलता ने कहा कि यह तो लैपटॉप पर खेल रहा था। इसके बाद प्रखर अपने कमरे के अंदर चला गया। ट्यूशन टीचर और दादी ने सोचा कि वह गुस्से में कमरे के अंदर गया है, लेकिन 9वीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बॉलकनी से नीचे कूद गया। बदहवास बाबा एडवोकेट राज किशोर त्रिवेदी, ट्यूशन टीचर, दादी और अन्य लोग आनन-फानन नीचे पहुंचे। लहूलुहान प्रखर को लेकर सिंहपुर स्थित अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। नवाबगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पत्नी का आरोप- पति शराब के नशे में मारपीट करते
किशोर की मां बोस्की त्रिपाठी ने बताया कि NRI सिटी के टावर नंबर तीन के 9वीं मंजिल पर मेरे ससुर एडवोकेट राज किशोर त्रिवेदी, सास सुमनलता, पति एडवोकेट सुधांशु त्रिवेदी के साथ मेरा बेटा प्रखर रहता था। पत्नी का आरोप है कि पति सुधांशु शराब के लती हैं। घर में नशे में धुत होकर लंबे समय से मारपीट करते हैं, इसलिए मैंने उनसे अलग रहने का फैसला किया। मेरा कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है। मैं 4 साल से कल्याणपुर स्थित अपने मायके में छोटी बच्ची के साथ रहती हूं। मां बोली- ससुराल वालों ने मेरे बेटे को नीचे फेंका
मां ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे मेरे पास ससुर का फोन आया। कहा कि प्रखर ने सुसाइड कर लिया है। मायके से पहुंची मां बोस्की ने पति और ससुराल वालों पर बेटे को प्रताड़ित करने और 9वीं मंजिल से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया। मां का कहना है कि मेरे पति बेटे प्रखर की देखभाल नहीं करते थे। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मां बोली- बेटे ने मुझसे कहा था कि पापा पीटते हैं
मां ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महीने में एक बार मां से मिलने की अनुमति है। इसके बाद भी पति मुझे मेरे बेटे से नहीं मिलने दे रहे थे। मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते। बोस्की ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रखर ने उन्हें बताया था कि पापा मुझे मारते हैं। किसी को न बताने की धमकी देते थे। मैं इस कारण से परेशान हूं। मां ने बताया कि जब मेरे बेटे ने कहा कि मुझे मां के पास रहना है तो मेरे पति ने उसे कमरे में बांध कर पीटा। ———————– ये खबर भी पढ़िए- बिलाल ने उमा का गला काटा, VIDEO डिलीट किए: पिता बोले- वो 15 साल पहले मर गई, सिर का सहारनपुर में अंतिम संस्कार उमा की गला काटकर हत्या करने के बाद बिलाल ने 2 काम किए। सबूत मिटाने के लिए उमा और अपने मोबाइल को फार्मेट कर दिया। बिलाल के मोबाइल में उमा की तस्वीर-VIDEO और मैसेज थे। बिलाल 14 दिसंबर को निकाह करने से पहले अपनी जिंदगी से उमा के सारे पन्ने फाड़कर फेंक देना चाहता था। आधी रात को घर वापस आने के बाद वह सो गया। सुबह परिवार के लोगों के साथ शादी की शॉपिंग करने गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/EtRs1kx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply