DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में 9वीं मंजिल से कूदा किशोर:मां ने कहा- मेरा बेटा कमजारे नहीं था, जो सुसाइड कर ले; पति उसे टॉर्चर करते थे

कानपुर में किशोर ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। मां ने बताया कि बच्चे को मेरे पति टॉर्चर करते थे। मुझसे मिलने नहीं देते थे। जब बेटा मुझसे मिलने को कहता तो उसे कमरे में बंद कर के पीटते थे। इसी से आहत होकर मेरे बेटे ने जान दी है। वह इतना कमजोर नहीं था जो डिप्रेशन में चला जाए और ऐसा कदम उठा ले। वहीं पुलिस पूछताछ में बच्चे के पिता ने बताया कि ट्यूशन टीचर के डांटने पर बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला मां का पति से चल रहा तलाक का केस
किशोर की मां बोस्की त्रिपाठी ने बताया कि मेरे पति अधिवक्ता सुधांशु के साथ पॉश इलाके NRI सिटी में रहते हैं। उनके साथ उनके पिता राजकिशोर, मां सुमनलता और 14 वर्षीय बेटा प्रखर रहता था। पति सुधांशु त्रिवेदी शराब के लती हैं। घर में नशे में धुत होकर लंबे समय से मारपीट करते हैं, इसलिए मैंने उनसे अलग रहने का फैसला किया। मेरा कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है। मैं 4 साल से कल्याणपुर स्थित अपने मायके में छोटी बच्ची के साथ रहती हूं। प्रखर 8वीं का छात्र था। घर वालों का दावा है कि मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे ट्यूशन टीचर घर पहुंची। इस दौरान होमवर्क पूरा नहीं होने पर ट्यूशन टीचर ने दादी से शिकायत की। ट्यूशन टीचर ने बोला कि प्रखर मुझे 3.30 बजे पढ़ाने के लिए बुला रहा था। मैं 5.30 बजे पहुंची, लेकिन उसने होमवर्क पूरा नहीं किया। जिस पर दादी ने कहा कि यह तो लैपटॉप पर खेल रहा था। इसके बाद प्रखर अपने कमरे के अंदर चला गया। ट्यूशन टीचर और दादी ने सोचा कि वह गुस्से में कमरे के अंदर गया है, लेकिन फ्लैट की बॉलकनी से कूद गया।
परिजन गंभीर रूप से घायल छात्र को निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मां बोली- ससुराल वालों ने मेरे बेटे को नीचे फेंका
वहीं बेटे की मौत पर पहुंची मां बॉस्की ने पति और ससुरालीजनों पर बेटे को प्रताड़ित करने और 9वीं मंजिल से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया। मां का कहना है कि मेरे पति प्रखर की देखभाल नहीं करते थे। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बताया कि कोर्ट के आदेश पर महीने में एक बार मां से मिलने की अनुमति है। इसके बाद भी सुधांशु मुझे मेरे बेटे से नहीं मिलने दे रहे थे। मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे। बोस्की ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रखर ने उन्हें बताया था कि पापा मुझे मारते हैं। किसी को न बताने की धमकी देते थे। मैं इस कारण से परेशान हूं। मां ने बताया कि जब मेरे बेटे ने कहा कि मुझे मां के पास रहना है तो मेरे पति ने उसे कमरे में बांध कर पीटा। मंगलवार रात 8 बजे मेरे पास ससुर का फोन आया। कहा कि प्रखर ने सुसाइड कर लिया है। घटना की जानकारी पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि ट्यूशन टीचर के डांटने पर बेटे ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। नवाबगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


https://ift.tt/gQH2nmo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *