DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में 2025 में कई बड़े अग्निकांड:दमकल ने 108 लोगों को बचाया, 5 की मौत

कानपुर के लिए वर्ष 2025 अग्निकांडों से भरा रहा। इस दौरान शहर में कई भीषण आग और धमाकों की घटनाएं हुईं, जिनमें पनकी का केमिकल ब्लास्ट, चमनगंज और बेनाझाबर के अग्निकांड प्रमुख थे। इन घटनाओं में दमकल विभाग ने 108 लोगों और 515 जानवरों को सुरक्षित बचाया, जबकि लगभग दो अरब रुपये की संपत्ति को जलने से रोका गया। हालांकि, इन हादसों में पांच लोगों की जान भी चली गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में कानपुर फायर ब्रिगेड को कुल 1565 अग्निकांड की सूचनाएं मिलीं। इनमें से 580 कॉल ऐसी थीं, जहां दमकल कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग की लपटों, जहरीले धुएं और धमाकों के बीच 108 लोगों को ऐसी परिस्थितियों से बचाया गया, जहां बचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने केवल इंसानों को ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी बचाया। इस साल 515 जानवरों को आग की चपेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही, दमकल विभाग ने लगभग दो अरब रुपये की संपत्ति को जलकर खाक होने से बचाया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। दीपक शर्मा ने कहा कि यह वर्ष उनके विभाग के लिए चुनौतियों से भरा रहा। उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि एक अग्निकांड में पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिससे शहर गहरे शोक में डूब गया। हर अग्निकांड की घटना ने यह सवाल खड़ा किया कि क्या शहर आग से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ष 2025 की ये घटनाएं लापरवाही के खिलाफ एक चेतावनी और उन दमकल कर्मियों के साहस को सलाम हैं, जिन्होंने आग से लड़ते हुए सैकड़ों जिंदगियां बचाईं। कानपुर ने इस साल आग का दर्द देखा, लेकिन साथ ही बहादुरी की मिसालें भी देखीं।


https://ift.tt/IB2HTf0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *