कानपुर के जाजमऊ में महज हॉर्न बजाने पर आटो चालक से खुन्नस खाए स्कॉर्पियो सवार युवक ने आटो में कई राउंड टक्कर मारी। इस दौरान ऑटो के साथ स्कूटी और बाइक के भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं। इतना ही नहीं वहां मौजूद पब्लिक ने रोकने का प्रयास किया तो दबंग कार सवार ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को अरेसट करके जेल भेज दिया। इसके साथ ही उसकी कार स्कॉर्पियों को भी कब्जे में लिया है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला ऑटो का शीशा तोड़ दिया, गालियां दीं संजय नगर जाजमऊ निवासी ऑटो चालक नईम ने बताया कि रविवार रात को वह अपने ऑटो में सवारियां लेकर जा रहे थे। इस दौरान सामने खड़ी स्कूटी को हटने के लिए हॉर्न बजाया तो स्कूटी चालक आशियाना जाजमऊ निवासी नूर अख्तर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही ऑटो का शीशा तोड़ दिया। मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा तो स्कूटी सवार नूर अख्तर अपने दबंग भाई शोएब अख्तर उर्फ राजा के साथ उसकी स्कॉर्पियो से मेरा पीछा कर और संजय नगर में मेरे आटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कई बार स्कॉर्पियों को आगे और पीछे करके जान से मारने की नीयत से आटो में जोरदार टक्कर मारी। किसी तहर नईम वहां से जान बचाकर भागा और पब्लिक ने विरोध किया। आक्रोशित स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने इस दौरान एक बाइक और स्कूटी में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि आटो क्षतिग्रस्त हो गया। वहां मौजूद पब्लिक ने रोकने का प्रयास किया तो तेज रफ्तार कार चढ़ाने का प्रयास किया। वहां मौजूद पब्लिक के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। मामले में नईम की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दबंग भाइयों नूर अख्तर और शोएब अख्तर उर्फ राजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ राजा को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही उसकी स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया है। दूसरे आरोपी नूर अख्तर की तलाश में जुटी हुई है।
https://ift.tt/T7dpEQV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply