DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में हार्ट अटैक से 6 की मौत:हृदय रोग संस्थान में 1133 मरीज पहुंचे, युवाओं में भी बढ़ा खतरा

कानपुर में कड़ाके की ठंड ने हृदय रोगियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तापमान गिरने के साथ ही हार्ट अटैक और हृदय संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शहर के हृदय रोग संस्थान में एक ही दिन में इमरजेंसी में 60 मरीज पहुंचे, जबकि ओपीडी में 1133 मरीजों की लंबी कतार देखी गई। इनमें से 6 मरीजों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि सर्दी की शुरुआत के साथ ही हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। ठंड के कारण रक्त वाहिकाओं में संकुचन होता है, जिससे रक्तचाप बढ़ जाता है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। यही कारण है कि अब बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। डॉ. वर्मा के अनुसार, रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सीने में दर्द, घबराहट, सांस फूलना और अत्यधिक पसीने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। राहत की बात यह है कि हृदय रोग संस्थान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हार्ट अटैक के मरीजों के लिए टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, जिससे समय पर इलाज कर कई जानें बचाई जा सकती हैं। संस्थान में स्टेंट और पेसमेकर की भी पर्याप्त व्यवस्था है। डॉ. राकेश वर्मा ने लोगों को ठंड के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने सुबह के समय ठंड में टहलने से बचने, शरीर को पूरी तरह से ढककर रखने, तले हुए भोजन से दूरी बनाने और नियमित रूप से ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करने का सुझाव दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मौसम में जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सतर्कता बरतना ही सबसे बड़ा बचाव है।


https://ift.tt/R1QZUbS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *