कानपुर के वार्ड 73 स्थित केडीए कॉलोनी में सीवर चोक होने के कारण घरों में गंदा पानी भर गया है। परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने गुरुवार सुबह डिफेंस कॉलोनी स्थित जलकल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे एक जलकल कर्मी ने सफाई के लिए 1200 रुपए की मांग की, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। रामलीला मैदान और केडीए बाजार के निवासियों, जिनमें आरिफ, साहिल, जामी वारिस और मोहम्मद हसन शामिल हैं, ने बताया कि सीवर लाइन पिछले दो साल से चोक है। उन्होंने कई बार नेताओं और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उनके अनुसार, घरों में गंदा और बदबूदार पानी भरा रहता है, जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। केडीए कॉलोनी के गंगाविहार और आयशा मस्जिद के पास भी सीवर लाइन की समस्या चार साल से बनी हुई है। अनवर, शाहिद, मुख्तार और समीर ने जानकारी दी कि यह कॉलोनी 1982 में बसाई गई थी और तब डाली गई सीवर लाइन अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि कैंट विधायक हसन रूमी का घर घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूर है। उनसे कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निवासियों का आरोप है कि विधायक केवल आश्वासन देकर लोगों को लौटा देते हैं। इलाके के अब्दुल मोईद ने इस संबंध में आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि शिकायत के बाद जलकलकर्मी मौके पर आया और सफाई कार्य के लिए 1200 रुपये की मांग करने लगा। इसी घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।
https://ift.tt/HVkIZ4K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply