कानपुर| कानपुर महानगर में 22 दिसंबर को हर वर्ष की तरह इस बार भी सफल शहादत सप्ताह के अंतर्गत चार साहिबजादो की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहर भर में एक विशाल छात्र मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें शहर के 297 से अधिक स्कूलों के लगभग ढाई लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सोमवार दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालयों के बाहर मुख्य सड़कों पर खड़े रहे और गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन किया। बच्चों ने हाथों में तटीय लेकर साडा मान साडा अभिमान चार साहिबजादे और इन पुत्रों के शीश पर वार दिए जैसे संदेश लिखे हुए थे इन नारों के माध्यम से विद्यार्थियों ने साहिबजादा अजीत सिंह शहीद ज्यादा जुझार सिंह सहित चारों साहिबजादों की वीरता और त्याग को याद किया। 297 स्कूलों में हुआ कार्यक्रम शहर के अलग-अलग क्षेत्र में इस कार्यक्रम का संचालन विभिन्न टीमों के द्वारा किया गया दक्षिण क्षेत्र नौबस्ता से रमईपुर तक 102 स्कूलों के छात्रों को एकजुट किया गया इसी तरह बिरहाना रोड ,कल्याणपुर और अन्य इलाकों में भी कई विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया सभी क्षेत्रों को मिलाकर यह श्रृंखला पूरे शहर में फैली नजर आई। जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्यालय में भी विशेष आयोजन हुआ जहां करीब ढाई हजार छात्र- छात्राओं ने मुख्य मार्ग पर आकर नारे लगाए. वहीं, इस दौरान इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि, पूरे सप्ताह साहिबजादों के बलिदान की जानकारी बच्चों को दी गई. उन्होंने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां आभार जताया। वहीं, सीएम योगी का भी आभार व्यक्त किया यह कार्यक्रम बच्चों में इतिहास साहस और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।
https://ift.tt/3R8qVQv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply