नोएडा में कार्यरत साफ्टवेयर इंजीनियर की गुजैनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साफ्टवेयर इंजीनियर छोटे भाई के एक्सीडेंट की जानकारी पर पटना जाने के लिए नोएडा से निकला था। पटना के लिए सीधी ट्रेन न मिलने के कारण वह बुधवार दोपहर गुजैनी निवासी ममेरे भाई के घर पहुंचा, जहां गुरुवार को वह मृत मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया है। बिहार के दानापुर ईस्ट खगोल, विजय विहार कालोनी दीपक सिंह का बेटा सत्यम देव (23) नोएडा की पुष्पेंद्र टेक्नोलॉजी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह नोएडा में अपने तीन दोस्त अमन, सिद्ध, शेखर के साथ में रहता था। मंगलवार को सत्यम की बड़ी बहन पूजा ने उसे फोन कर छोटे भाई शिवम के पटना में एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद मंगलवार को वह पटना स्थित घर जाने के लिए निकला था। डायरेक्ट ट्रेन न होने के कारण वह आनंद बिहार ट्रेन से कानपुर के गुजैनी निवासी ममेरे भाई सुशील के घर बुधवार दोपहर 3 बजे आया था। गुरुवार को उसे पटना के लिए कानपुर से निकलना था। ममेरे भाई सुशील ने बताया कि बुधवार रात खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। गुरुवार को सुबह 8 बजे उसे उठाया, तो वह नहीं जगा। उसके नाक से खून निकल रहा था।परिजन आनन–फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
https://ift.tt/9NFZ8yO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply