कानपुर में जे.सी.आई. लावण्या कानपुर, कला सरोवर और गुरुकुल संगीत विद्यापीठ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शीतकालीन संगीत कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य संगीत में रुचि रखने वाले सभी आयु वर्ग के लोगों को भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा से जोड़ना है। कार्यक्रम की शुरुआत एमराल्ड के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष भास्कर अवस्थी, सचिव अर्पित गुप्ता, सह सचिव सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल विज, आभा पटेल, सदस्य राजेश अवस्थी, माला वैश्य, विनय अग्रवाल, स्वाति दीक्षित, दिवाकर निगम और कविता सिंह उपस्थित रहे। 3 तस्वीरें देखिए… इस सात दिवसीय कार्यशाला में गीत, ग़ज़ल, भजन और लोक संगीत जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कानपुर की प्रसिद्ध संगीत प्रशिक्षिका और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सदस्य कविता सिंह प्रशिक्षण का दायित्व निभा रही हैं। कार्यक्रम की संयोजिका स्वाति दीक्षित ने बताया कि कार्यशाला में छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक को एक साथ संगीत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सांसद रमेश अवस्थी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। गुरुकुल संगीत विद्यापीठ के प्राचार्य दिवाकर निगम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यशाला में एमराल्ड गार्डन के लगभग 60 पदाधिकारी, सदस्य और छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
https://ift.tt/hSW6aQt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply