कानपुर में बुधवार सुबह हल्का कोहरा रहा। सर्द हवा से लोगों को गलन महसूस हो रही। सड़क किनारे लोग ठंड को दूर करने के लिए अलाव के पास बैठे दिखे। यूपी के 5 सबसे ठंडे शहरों में कानपुर दूसरे नंबर पर रहा। न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज हुआ। डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (डब्ल्यूडी) इस बार भारत पर कम असर कर रहे हैं। अरब सागर से मिलने वाला सहयोग इस बार नहीं मिल रहा है। ऐसे में धूप निकलने के कारण दिन की सर्दी नहीं पड़ रही है। पूरे उत्तर भारत में बारिश नहीं हो रही है। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आने वाली नमी के कारण दिन व रात की धुंध व कोहरा बना रहेगा। 2 तस्वीरें देखिए- हवाएं मौसम को ठंडा करेंगी
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले दिनों आए डब्ल्यूडी के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। जिसके कारण आने वाली हवाएं मौसम को ठंडा करेंगी, जिसके कारण तापमान गिर सकता है। दिन में निकलने वाली धूप भी बीते दिनों की अपेक्षा कमजोर होगी, जिससे दिन का तापमान (अधिकतम) भी गिरने की संभावना है। कानपुर की हवा आज सुबह मध्यम रही
बुधवार सुबह 6 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 135 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की मध्यम स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 11 किमी/घंटे रही। ज्यादा बाहर न रहें सांस के रोगी, बच्चे और बुजुर्ग
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा की धीमी गति, वातावरण में बढ़ी हुई नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी रखनी चाहिए। सुबह और शाम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।
https://ift.tt/oR4xWpb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply