कानपुर में अलग–अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पहली घटना सीसामऊ में हुई, जहां जीटी रोड पर यू टर्न लेने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक 30 मिनट तक सड़क किनारे तड़पता रहा। रतनलाल नगर निवासी एक डॉक्टर परिवार ने उसे अपनी कार से हैलट में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना पनकी की है, जहां 3 साल की बेटी को घुमाने निकल बुलेट सवार ट्रांसपोर्टर को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। वहीं बिठूर थानाक्षेत्र में साढ़ू की मां को देखकर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। केस-1 दर्शनपुरवा निवासी अजय चौहान ने बताया कि उनके तीन बेटे पवन, सनी सिंह चौहान (21) व राहुल हैं। सनी पेंटिंग का काम करता था। रविवार शाम वह बाइक से अपने दोस्त के घर जा रहा था। अनवरगंज स्टेशन के पास जीटी रोड पर वह कट से यू टर्न लेने लगा, तभी अफीम कोठी की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब 30 मिनट तक वह सड़क किनारे लहुलूहान पड़ा रहा। तभी उधर से गुजरे रतनलाल नगर निवासी एक डॉक्टर परिवार ने कार रोक कर उसे हैलट ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सीसामऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। केस–2 पनकी, नुनियनपुरवा निवासी फूलबदन सिंह ने बताया कि उनके बेटे अभिजितेंद्र सिंह (27) का पनकी में ट्रांसपोर्ट है। परिवार में बहू पूजा देवी व 3 साल की पोती अनाया है। भाई आजाद और विशाल के मुताबिक रविवार शाम अभिजितेंद्र करीब 8 बजे घर आ गए थे। इसके बाद वह बेटी अनाया को बुलेट पर बिठाकर घुमाने के लिए ले गए थे। पनकी क्रासिंग के पास वह पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी, जिससे पिता–पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी देकर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभिजितेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। केस–3 सरायमीता, पनकी निवासी अभिषेक गौतम (23) डीजे, लाइटिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी नीतू व ढाई साल की बेटी सोनाक्षी है। पिता मोहन लाल गौतम ने बताया कि रविवार शाम अभिषेक अस्पताल में भर्ती अपने साढ़ू की मां को देखने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से गए थे। वह नारामऊ मंधना के पास पहुंचे ही थे, तभी चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंंभीर रूप से घायल हो गए थे। बिठूर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/eaZhD0w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply