सचेंडी और किदवई नगर थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना किदवई नगर की है, जहां घर से कुछ दूरी पर बाइक स्लिप से कांस्टेबल घायल हो गए, परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में कार की टक्कर से घायल गुजैनी निवासी युवक की मौत हो गई। मूलरूप से प्रयागराज के सहसो निवासी 40 वर्षीय अंकित त्रिपाठी कांस्टेबल थे और मौजूदा समय में उसकी तैनाती कानपुर पुलिस लाइन में थी। अंकित का जूही लाल कालोनी में भी आवास है, जहां वह पत्नी प्रिया व बेटा पार्थ के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि बीते सप्ताह वह बाइक से निकले थे, तभी घर से कुछ दूरी पर वह पहुंचे ही थे, तभी उबड़ खाबड़ सड़क पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों ने उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं सचेंडी में कार की टक्कर से घायल 35 वर्षीय सुमित कुमार की हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। गोविंद नगर के गुजैनी निवासी सुमित बाइक से काम के सिलसिले में सचेंडी गए थे। बुधवार देर रात वह बाइक से लौट रहे थे, तभी किसान नगर के पास घने कोहरे में तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/pdILaxS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply