कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त चोरी की बाइक भी बरामद की है। यह गिरफ्तारी 30 नवंबर को हुई लूट की घटना से जुड़ी है। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर रामादेवी से नौबस्ता जाने वाले पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल कुमार निवासी ग्राम निहारी, थाना शिवली, जनपद कानपुर देहात बताया। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को फतेहपुर के बिंदकी निवासी प्रदीप नौबस्ता से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपी अनिल और उसके साथियों ने ईको कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के बाद आरोपियों ने प्रदीप के साथ मारपीट की और उनकी बाइक, सोने की चेन, अंगूठी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी सोनू को 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुधवार को गिरफ्तार आरोपी अनिल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस लूट की घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/Mqvn8Iw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply