गोवा में समुद्र के भीतर होने वाली पैरासेलिंग का आनंद अब आपके अपने शहर कानपुर में मिलेगा। गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में पैरासेलिंग शुरु हो गई है। बारिश के चलते संचालन बंद होने के बाद दिसंबर महीने में बोट क्लब ने शहरवासियों को एक नई सौगात के साथ इसको शुरू किया है। पैरासेलिंग को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पैरासेलिंग में एक बड़ी बोट से आपको गंगा की लहरों के बीच ले जाया जाता है, उसके बाद बीच गंगा में पैराशूट के सहारे बोट में रस्सी बांधकर पैरासेलिंग करने वाला व्यक्ति को गंगा के बीच में हवा की सैर कराई जाती है। उप्र में पहली बार हो रही है। पहले यह 3 तस्वीरें देखिए… मोटरबोट, स्पीडबोट व जेट्स की बोट क्लब में पैरासेलिंग के अलावा आपको अलग-अलग बोट में जलक्रीड़ा का आनंद लेने को मिलेगा। यहां मोटर बोट, जेट्सकी व स्पीड मोटर से गंगा के बीच तेज रफ्तार में आप गंगा की लहरों को महसूस कर सकते हैं। इन सभी बोट्स का आनंद लेने के लिए आपको बोट क्लब में एंट्री फीस देकर प्रवेश करना होगा। इसके बाद अलग-अलग बोट्स के लिए आपको राउंड के अनुसार फीस चुकानी होगी। क्लब में एंट्री की यह फीस है क्लब में एंट्री करने के बाद आपको बोट का आनंद लेने के लिए तय दाम चुकाने होंगे। मोटर बोट के लिए 175, स्पीड बोट के लिए 200, जेट्सकी के लिए 300 और पैरासेलिंग के लिए 1500 रुपए चुकाने होंगे। यह दाम एक व्यक्ति के एक राउंड के लिए हैं। सभी बोट में जलक्रीडा का आनंद लेने से पहले आपको लाइफ जैकेट दी जाएगी। इसके अलावा एक एक्सपर्ट भी रहेगा। गोवा से आई बोट बोट क्लब में पैरासेलिंग के लिए आई बोट को गोवा से मंगाया गया है। बोट के संचालक हाफिज शेख ने बताया कि पैरासेलिंग कराते समय गोवा से ट्रेनिंग लेकर आए एक्सपर्ट को साथ में रखा जा रहा है। यह आपकी सुरक्षा व संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा की लहरों में पैरासेलिंग का आनंद दिलाएंगे। ————————- ये खबर भी पढ़िए- यूपी में अयोध्या सबसे ठंडा शहर, 5.5°C पहुंचा पारा: 35 जिलों में छाया कोहरा, अगले दो दिन में गिरेगा तापमान यूपी में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल में दिखने लगा है। रविवार को यूपी का सबसे ठंडा शहर अयोध्या रहा। न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। इटावा में पारा 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे ही बलिया का पारा 7.4 डिग्री रहा। प्रदेश में रातें ज्यादा ठंडी हो रही हैं। दिन में धूप की वजह से ठंड से राहत मिल रही है। इस बीच पूर्वी यूपी में शीतलहर दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/vhBrcjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply