महाराजपुर में झारखंड नंबर की तेज रफ्तार कार ने हाईवे के किनारे खड़े युवक को रौंद दिया। हादसा देख दौड़े ग्रामीणों ने कार सवार नशेबाजों को घेर लिया। पुलिस को सौंपने के बाद घायल हो हैलट भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपियों के छोड़े जाने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे चकेरी एसीपी ने भीड़ को समझाकर शांत कराया। आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। धमना गांव निवासी धीरज (30) ट्रैक्टर चालक था।धीरज की डेढ़ साल पहले अन्नू से शादी हुई थी। परिवार में मां राजकुमारी व दो बड़े भाई नीरज और सूरज हैं। भाइयों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर धीरज डीजल लेने जा रहा था, वह महाराजपुर हाईवे के किनारे खड़ा था। तभी कानपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे धीरज उछलकर दूर जा गिरा। भागने के प्रयास में कार सवारों ने उसे रौंद दिया। यह देख दौड़े ग्रामीणों ने कार घेर ली और उसमें सवार चारों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। धीरज को गंभीर हालत में हैलट ले गए, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। सुबह थाने पहुंचे परिजनों को आरोपियों के छूटने की जानकारी मिली, जिस पर आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम भेजा गया। केस–2 जूही निवासी जय प्रकाश गुप्ता का 19 वर्षीय बेटा आकाश डिलीवरी ब्वाय था। परिजनों ने बताया कि 24 दिसंबर की रात आकाश पिज्जा डिलीवरी के लिए बाइक से निकला था, जिसके बाद वह किदवई नगर चौराहे के पास गंभीर हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। केस–3 बिधनू में शंभुआ निवासी 32 वर्षीय मनीष की सड़क हादसे में जान चली गई। परिजनों ने बताया कि वह किन्नर आसमां के साथ ढोलक बजाता था। उसी के साथ स्कूटी से बिधनू गया था। रमईपुर से आगे रौतारा चौराहा पर डंपर की टक्कर से किन्नर आश्मा का हाथ टूट गया, जबकि गंभीर रूप से घायल मनीष की मौत हो गई।
https://ift.tt/06VBaM1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply