कानपुर में शराब खरीदने के लिए 250 रुपए न देने पर 4 दोस्तों ने युवक के सिर पर बाल्टी से हमला कर दिया। फिर चारों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे युवक की 3 जगह से रीढ़ की हड्डी टूट गई। राहगीरों ने युवक को सड़क पर पड़े देखा। उन्होंने उससे जानकारी की, फिर उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की मां ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। युवक अपने दोस्तों के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। घटना हनुमंत विहार थाने की है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला घर से कुछ काम के लिए निकला था, दोस्त अपने साथ ले गए नारायनपुर निवासी प्रीति गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे मेरा बेटा आयुष गुप्ता अपने काम से जा रहा था। वह बख्तौरी पुरवा पहुंचा था। जहां नौबस्ता बंबा रोड निवासी उसके चार दोस्त उसे मिल गए। आरोप है कि उन्होंने आयुष से शराब पीने के लिए 250 रुपए मांगे। मगर आयुष ने मना कर दिया। इसके बाद उसके दोस्त बोले- कोई बात नहीं। चलो, आज हम लोग तुम्हें पार्टी देते हैं। चारों लोग आयुष को एक निर्माणाधीन मकान में ले गए। यहां पर चारों ने मिलकर आयुष के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके सिर पर लोहे की बाल्टी मार दी। इससे वह घायल हो गया। जमीन पर गिर गया। चारों लोगों ने हाथ-पैर पकड़कर नीचे फेंक दिया
इसके बाद दो लोगों ने उसके हाथ पकड़े और दो ने पैर पकड़े। इसके बाद चारों ने आयुष को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे आयुष की तीन जगह से रीढ़ की हड्डी टूट गई। लोगों ने मुझे सूचना दी। इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। देखा मेरा बेटा सड़क पर पड़ा कराहा रहा था। हम लोग उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए। मां प्रीति गुप्ता ने बताया कि मैंने हनुमंत विहार थाने में तहरीर दी। मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मैं पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के पास शिकायत लेकर गई। बताया कि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। इस कारण से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है, जिसमें युवक अपने दोस्तों के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। …………………… ये खबर भी पढ़िए- यूट्यूबर से लैंबॉर्गिनी-मर्सिडीज समेत 10Cr की कारें जब्त, दुबई में शादी के बाद से ED की नजर थी यूपी के उन्नाव जिले का यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर है। जांच एजेंसी ने उनकी लैंबॉर्गिनी, BMW, मर्सिडीज और थार जब्त की है। इन लग्जरी कारों की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/xuDTOkV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply