DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में यंग इंडियंस का समावेश उत्सव का हुआ आयोजन:150 बच्चों की भागीदारी, 3 को मिला जॉब ऑफर

यंग इंडियंस कानपुर द्वारा शहर में समावेश उत्सव का भव्य एवं भावनात्मक आयोजन किया गया। यह आयोजन समावेशी कानपुर के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, जिसमें समाज, प्रशासन, शिक्षा और उद्योग जगत ने एक साथ भागीदारी कर समावेशन को जमीनी स्तर पर मजबूती दी। कार्यक्रम में संकल्प इंस्टीट्यूट, आशाएं, ज्योति विध्यालय और ब्लाइंड स्कूल जैसे विशेष विद्यालयों की सशक्त भागीदारी रही। वहीं डीपीएस कल्याणपुर और एम आर जयपुरिया , रूमा जैसे प्रतिष्ठित मुख्यधारा विद्यालयों की सहभागिता ने यह संदेश दिया कि समावेशी समाज की नींव शिक्षा से ही रखी जाती है। इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण लगभग 150 विशेष बच्चों की उपस्थिति रही। बच्चों के लिए पूरे दिन खेलकूद, मनोरंजक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे यह कार्यक्रम किसी उत्सव से कम नहीं लगा। जॉब प्लेसमेंट बना आयोजन की खास उपलब्धि समावेशी उत्सव के अंतर्गत आयोजित जॉब प्लेसमेंट में मार्स एंथेना, आरएफ सर्विस, करन लेटेक्स,वीसी मोटर्स ,ब्राइट किआ ,लोहिया कॉर्प, दयानंद दीनानाथ इंस्टीटयूट्स एवं एस एस कॉर्पोरेट्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। जॉब ड्राइव के परिणामस्वरूप 3 विशेष छात्रों को जॉब ऑफर प्रदान किए गए, जबकि 15 छात्रों को दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। यह पहल विशेष रूप से सक्षम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुई। प्रशासनिक स्तर पर मिला पूर्ण समर्थन कार्यक्रम को प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। मेयर प्रमिला पांडे ने यंग इंडियंस के इस विज़न को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की। साथ ही सौम्या पांडे (IAS), लेबर कमिश्नर एवं अवनीत उपाध्याय, म्युनिसिपल कमिश्नर ने भी आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त जीटीबी हॉस्पिटल के प्रमोटर दीपक जी के सहयोग से कार्यक्रम को और मजबूती मिली। ग्रामीण सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण की पहल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में “उद्यमी केटरिंग” नामक पहल की शुरुआत की गई, जिसके माध्यम से उन ग्रामीण लोगों को रोज़गार से जोड़ा जाएगा, जिनके पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है। वहीं यंग इंडियंस की क्लाइमेन्ट चेंज टीम ने इस आयोजन को पूरी तरह प्लास्टिक-फ्री रखकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ज़ीरो प्लास्टिक उपयोग के साथ यह स्पष्ट किया गया कि समावेशन और सतत विकास साथ-साथ संभव हैं। इस पूरे आयोजन को संचित अग्रवाल, यश अग्रवाल , कशिश अग्रवाल, अवनी, आयुषी, ऋद्धि द्वारा किया गया।


https://ift.tt/wojrTHW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *