कानपुर गोविंद नगर के बड़ी मोबाइल शॉप पर 60 लाख के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का कानपुर पुलिस कमिश्नर ने खुलासा कर दिया है। इसमें कानपुर के साथ ही बिहार और नेपाल के शातिर चोर शामिल थे। गोविंद नगर से मोबाइल चोरी करने के बाद नेपाल में सभी मोबाइलों को बेचा था। पुलिस कमिश्नर मंगलवार रात 9:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चोरी का खुलासा करेंगे। चोरी का माल नेपाल में बेचा, घड़ियां और मोबाइल शॉप को टारगेट करता था गैंग कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र में नीरज बलेचा की कृष्णा मोबाइल शॉप से 7 दिसंबर को 60 लाख के मोबाइल चोरी हुए थे। शातिर चोर दुकान से फोल्ड समेत अन्य 113 महंगे मोबाइल चोरी करके ले गए थे। गाेविंद नगर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की थी। चोरी का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। टीम ने 17 दिनों से लखनऊ, कानपुर, पटना, नेपाल के बीरगंज, बिहार पश्चिमी चंपारण घोड़ासहन समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस ने मामले में पांच शातिरों को अरेस्ट कर लिया है। पकड़ा गया शातिर चोर कृष्णा नेपाली जनपद पारस नेपाल का रहने वाला है तथा एक व्यक्ति सोहेल अहमद कानपुर का है तथा तीन व्यक्ति मुकेश राम व मोबीन व प्रमोद पासवान थाना घोड़ासहन ईस्ट चंपारण बिहार के रहने वाला है। इस गिरोह ने अभी तक मुंबई, हरियाणा, एनसीआर, गाजियाबाद ,नोएडा ,लखनऊ,कानपुर प्रयागराज , अयोध्या की बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है। गैंग ने रोलेक्स घड़ियों ,लैपटॉप ,कैमरा महंगे मोबाइल फोन अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों में चोरी करता है। चोरी के माल को बीरगंज नेपाल में बेचते हैं। पुलिस ने कृष्णा मोबाइल शॉप से चोरी किए गए मोबाइलों में फोल्ड S7 सैमसंग गैलेक्सी एस 23, एस सैमसंग अल्ट्रा 25 आईफोन व अन्य महंगे मोबाइल बरामद किया है।
https://ift.tt/LAbrD5t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply