DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में महिला बीएलओ से अभद्रता, FIR दर्ज:आर्यनगर विधानसभा में लोगों को बरगला रहा था युवक, विरोध करने पर की गाली-गलौज

आर्यनगर विधानसभा में एसआईआर अभियान को पूरा करने में जुटी महिला बीएलओ से रिजवी रोड पर एक युवक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। बीएलओ ने विरोध किया तो युवक गाली–गलौज व अभद्रता कर लोगों को बरगलाने लगा। पीड़िता ने मंगलवार देर रात आरोपी की बेकनगंज पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चीना पार्क बूथ में महिला बीएलओ की ड्यूटी चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क निवासी बीएलओ शाहिदा परवीन ने बताया कि आर्य नगर विधानसभा के बूथ चीना पार्क में एसआईआर अभियान को पूरा करने के लिए उनकी ड्यूटी लगी है। बीते 5 दिन पहले इलाके में रहने वाला मो. नईम उनसे एसआईआर फाॅर्म ले गया। कुछ समय बाद वह फॉर्म भरकर उन्हें दे भी गया था। जिसे उन्होंने ऑनलाइन सबमिट भी कर दिया। बावजूद इसके मो. नईम रोजाना उन्हें आकर बेवजह परेशान करता और निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रहा था। इसके साथ ही लोगों को बरगला भी रहा है, आरोप है कि मंगलवार को वह रिजवी रोड स्थित सादिक बाबा मजार के पास दोपहर करीब ढ़ाई बजे फार्म वितरित कर रही थी, तभी मो. नईम उन्हें रास्ते में रोककर अभद्रता करने लगा। तलाश में जुटी बेकनगंज पुलिस विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की। जिस पर इलाकाई लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। देर रात बीएलओ, सुपरवाइजर हाफिज अहमद व अन्य कर्मियों के बेकनगंज थाने पहुंची, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि बीएलओ की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है, आरोपी की तलाश की जा रही है।


https://ift.tt/ZXm6Tjp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *