कानपुर के जाजमऊ स्थित गल्ला गोदाम से लालबंगला तक सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार सुबह केडीए स्थित खट्टा मीठा चौराहे पर बुलडोजर चालक की लापरवाही के कारण पानी की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। पाइपलाइन टूटने से करीब 500 मीटर सड़क पानी में डूब गई, जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन टूटने के कारण इलाके के लगभग 500 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है। पानी की किल्लत के चलते लोग अपनी जरूरतों के लिए दूसरे मोहल्लों से पानी लाने को मजबूर हैं। दुकानदार इमरान, समीर और राजेंद्र ने बताया कि सड़क पर पानी भरने से क्षेत्र की 40 से अधिक दुकानें प्रभावित हुई हैं। ग्राहकों की आवाजाही कम होने के कारण दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
https://ift.tt/KjUTZDy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply