कानपुर में बुजुर्ग किसान की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। किसान ने ठंड से बचने के लिए साथियों के साथ मिलकर आग जलाई। साथी चले गए। इसके बाद किसान अपने बिस्तर पर लेट गया। रात में चिनगारी से बिस्तर में आग लग गई और किसान जिंदा जल गया। मामला साढ़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है। यहां रहने वाले किसान रज्जन शर्मा (55) को चार दिन पहले पैरालाइसिस का अटैक पड़ा था, जिसके चलते वह उठ बैठ और चल नहीं पा रहा था। बुधवार देर रात बुजुर्ग खेत में स्थित ट्यूबवेल पर सो रहा था। ठंड से बचने के लिए साथी किसानों ने ट्यूबवेल में लकड़ियों से आग जलाईं। इसके बाद साथी किसान रात में अपने अपने घर लौट गए। इस दौरान आग से निकली चिनगारी से चारपाई में आग लग गई। पैरालाइसिस होने के चलते वह उठ नहीं सका और जिंदा जल गया। आसपास खेत में लेटे किसानों ने ट्यूबवेल से आग का धुआं उठाता देखा तो पास जाकर देखा। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को जिंदा जलता देख फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही साढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बुजुर्ग का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/95Uxb0d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply